मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। भक्तों को दर्शन ने के लिए श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा रथ पर सवाल होकर नगर भ्रमण पर निकले। नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम से श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बडे धूमधाम के साथ निकाली गई। श्रीबाला जी धाम पर श्रीमहाकाल भैरव बाबा की आरती करते हुए शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कल्लरपुर कछौली गांव स्थित श्री महाकाल कटुक भैरव एवं शनदिेव सिद्धपीठ मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर पुष्पवर्षा की गई। चरथावल ब्लाक के गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर में 10 नवम्बर से 13 नवम्बर तक भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार को श्री बाला जी धाम से श्रीमहाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा का...