दुमका, मई 25 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रोहड़ा गांव में शनिवार को 24 प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास पाला कीर्तन के साथ संपन्न हो गया। पश्चिम बंगाल के मायना डंगाल निवासी समाप्ति चक्रवर्ती कीर्तनिया ने पूर्वाह्न दस बजे कुंजविलास पाला कीर्तन का शुभारंभ किया। कुंज विलास पाला कीर्तन में राधा कृष्ण के प्रेमलीला का वर्णन करते हुए आत्मा एवं परमात्मा का मिलन को सुंदर ढंग से वर्णन कर लोगो को भाव विभोर कर दिया। वहीं शुक्रवार रात को कीर्तनिया समाप्ति चक्रवर्ती ने रास लीला का वर्णन किया। जिसमें बृंदावन के गोपियों के कृष्ण के प्रति निश्चल प्रेम को दर्शाया गया। शनिवार को कुंजविलास पाला कीर्तन के समापन के पश्चाद् रंगदल द्वारा पूरे रोहड़ा गांव का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया ...