सिमडेगा, फरवरी 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कुंज नगर संकट मोचन मंदिर में दो दिनी धार्मिक कार्यक्रम का समापन रविवार को किया गया। शनिवार की सुबह 24 घंटे से चल रहे अखंड हरि र्कीतन का समापन हुआ। और इसके बाद यज्ञ हवन की पुर्णहूति हुई। भजनो की धून और जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। मौके पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो श्रद्धालु शामिल हुए और मंदिर में भगवान के चरणो में शीश झूका कर सुख समृद्धि के कामना के साथ प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर नगर भ्रमण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। नगर भ्रमण के तहत भक्तो ने शिवलिंग को वाहन में सवार कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कराया। मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भजनो की धून पर नाचते गाते हुए एक दुसरे को अबीर लगाते हुए साथ में चल रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी यादव सहित कुंज नग...