मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रंजन कुमार ने सोमवार को अखाड़ाघाट स्थित श्रीलक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्र की खुशहाली के लिए रुद्राभिषेक महायज्ञ किया। आध्यात्मिक गुरु एवं ज्योतिषाचार्य पंडित कमलापति त्रिपाठी 'प्रमोद' इस महायज्ञ के आचार्य थे। उन्होंने पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्राच्चार के बीच दूध, दही, मधु, घृत व गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कराया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। विधायक ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराएं समाज को जोड़ने का कार्य करती है। भगवान शिव की कृपा से क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर आगे बढ़ेगा। रुद्राभिषेक के बाद विधायक ने उपस्थित लोगों से संवाद किया और क्षेत्र में चल रहे विकास परियोजनाओं...