मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम के स्तर से शहर के स्ट्रीट फूड वेंडरों को शुक्रवार को नगर भवन में ट्रेनिंग की जाएगी। इसमें खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर फोकस होगा। एक्सपर्ट द्वारा फूड स्टॉल को साफ-सुथरा रखने के साथ ही अन्य गुर सिखाएंगे। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य सुरेश कुमार के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर वेंडरों की परीक्षा भी होगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्ट्रीट फूड वेंडर शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...