हजारीबाग, मई 1 -- बरही प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से नगर भवन में प्रखंड स्तरीय रूआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो और संचालन बीईईओ किशोर कुमार ने किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं समग्र शिक्षा के तहत 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराने, अनामांकित बच्चों का नामांकन कराने और स्कूल में बच्चों के ठहराव को लेकर जानकारी दी गई। 10 मई तक बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ जयपाल महतो ने विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया और उसके महत्व को समझाया। 25 अप्रैल से शुरू हुआ रूआर कार्यक्रम 10 मई तक चलेगा। विशेष अभियान के तहत विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का नामांकन किया जायेगा और न...