सिमडेगा, जनवरी 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा शनिवार को नगर भवन में कुटुंब वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। मौके पर ठेकेदार एवं विक्रेता शामिल थे। सभी उपस्थित जनों ने बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। कुटुंब सदस्यों के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा सिमडेगा में इतने बड़े पैमाने पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी चैतन्य द्विवेदी, अजीत कुमार, माधव मिश्रा, राकेश प्रसाद, शुभम कुमार, सुबोध तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट के सिमडेगा जिला के सेल्स प्रमोटर प्रणामी एंटरप्राइज़ेज़ के अजय अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे। मौके पर र...