नवादा, दिसम्बर 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के टाउन हॉल परिसर स्थित एकमात्र पार्क पूरी तरह से निरर्थक साबित हो रहा है। कभी यह पार्क लोगों के मार्निंग वॉक के लिए सबसे पसंदीदा जगह हुआ करता था लेकिन वर्तमान में इसकी सार्थकता ही समाप्त हो चुकी है। युवा, बुर्जुग, महिलाएं सुबह और शाम यहां टहलने आते थे, लेकिन वर्तमान में इसके होने अथवा न होने वाली स्थिति बन कर रह गयी है। जानकार बताते हैं कि नवादा क्लब की जमीन में बने पार्क में लोग सुबह-शाम टहलने एवं व्यायाम करने के लिए आते थे। परिसर के अंदर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ तालाब के चारों ओर बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था के साथ सुगंधित फूलों के बगान लगे थे, लेकिन अभी पिछले दिनों तक तालाब के चारों ओर झाड़, गंदगी, कांटे, टूटे हुए ग्लास और थर्मोकोल का कचरा सहित गंदगी का ढेर लगा पड़ा रह ...