बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। नगर बाजार क्षेत्र में देर रात एक बंगाली मिठाई की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर बाजार में कई वर्षों से संचालित अप्पू बंगाली की मिठाई की दुकान और कारखाने से अचानक लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की लपटों के बीच लगातार सिलेंडरों के फटने जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं। इससे आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग दहशत में अपने-अपने घर और दुकानें छोड़कर बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल अगल-बगल के घरों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। फायर ब्रिगेड की टीम क...