बेगुसराय, फरवरी 15 -- बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में बलिया पटेल चौक से पश्चिम हरिओम नगर के सामने एवं कर्बला कब्रिस्तान के सामने शनिवार को डे-एनयूएलएम योजना अंतर्गत प्रथम चरण में लगभग 40 फुटकर विक्रेताओं को अस्थाई विक्रय स्थल पर विस्थापित किया गया। मौके पर बलिया नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी डॉ.सुजीत कुमार, फुटकर विक्रेता संघ संयोजक अनंत पोद्दार, पार्षद विकास पासवान, नगर परिषद के सभापति मो. जमाल उद्दीन, भाजपा नेता गौरीशंकर पोद्दार, नगर प्रबंधक त्रिपुरारी सिंह, मोइन खान, अमीन संजीव कुमार, टैक्स दरोगा मनोज सिंह, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि अस्थाई विक्रय स्थल में विस्थापन की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। सब्जी व फल बेचने वाले ठेला एवं टोकरी के माध्यम से बाजारों में जाम...