छपरा, नवम्बर 21 -- हिन्दुस्तान असर छपरा, एक संवाददाता। नगर प्रशासन ने शुक्रवार को हरकत में आकर नेहरू चौक मुख्य सड़क पर लगे जलजमाव से निजात दिलायी। मालूम हो कि पिछले अक्टूबर में हुई बारिश व नाला के पानी के कारण सड़कों पर आज तक जलजमाव बना हुआ था। इससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा था। इस संदर्भ में पिछले 8 नवम्बर को आपके लोकप्रिय हिंदुस्तान अखबार में तस्वीर के साथ विस्तार से समाचार प्रकाशित किया गया था। जानकारी हो कि छपरा- मुजफ्फरपुर,पटना समेत ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय आवागमन करने की यह मुख्य सड़क है। इस सड़क पर पूरे दिन व रात में वाहन दौड़ते रहते हैं। बड़े व छोटे वाहनों से लोग प्रतिदिन एक से दूसरी जगहों पर आवागमन करते हैं। जलजमाव से निजात दिलाये जाने के बाद स्थानीय संतोष राय, टुनटुन साह, राजू पंडित, सुनील महतो, चन्द्रमा राय, राजेन्द्र...