छपरा, नवम्बर 24 -- 35 से अधिक कर्कट व झोपड़ीनुमा दुकान को हटाया गया छपरा, एक संवाददाता। अतिक्रमण के खिलाफ निगम प्रशासन ने डीएम अमन समीर के निर्देश पर अभियान छेड़ दिया है। नाले और सड़क पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है। पहले दिन भी अतिक्रमण कारियों के खिलाफ शहर के अन्य हिस्सों में अभियान चलाया गया था। दूसरे दिन काशी बाजार से ब्रह्मपुर पुल तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के समय अतिक्रमणकारियों व उपस्थित अफसरों के बीच कई जगहों पर नोकझोंक भी हुई। हालांकि निगम के कर्मियों ने नाला पर किए गए 35 दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया। बताया जाता है कि अतिक्रमणकारियों ने नाला के ऊपर मिट्टी भरकर कर्कट और झोपड़ी बना रखा था। इससे नाला सफाई कराने में निगम को काफी फजीहत होना पड़ा था लेकिन अब नाला की सफाई करने में परेशानी नहीं होगी। इस अ...