लातेहार, जनवरी 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के बाजारटांड़ मोड़ ( एनएच-39) से बाजार परिसर के वेंडिंग मार्केट तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। स्‍थानीय लोगों ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में व्‍यापक अनियमितता का आरोप लगाया है। इस खबर को हिंदुस्तान ने सोमवार के अंक को प्रमुखता से प्रसारित किया था। खबर प्रसारित होने के बाद नगर प्रशासक राजीव रंजन ने इस पर संज्ञान लिया है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें भी इसकी शिकायत मिली है। श्री रंजन ने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण की जांच करायी जायेगी। अब कनीय अभियंता की मौजूदगी में ही कार्य कराया जायेगा। नगर प्रशासक ने बताया कि जहां भी गड़बड़ी की गयी है, उसे संवेदक के द्वारा दुरूस्‍त कराया जायेगा, अन्‍यथा भुगतान रोक दिया जायेगा। बता दें कि स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि पीसीसी सड़क निर्माण में बिना ईट की ...