कोडरमा, मार्च 13 -- झुमरीतिलैया। डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर बुधवार को झुमरीतिलैया नगर परिषद प्रशासक अंकित गुप्ता ने पटाखे दुकान का औचक निरीक्षण किया। उनके लाईसेंस की जांच की और जरूरी दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस का कोई भी पटाखा न बेचें। अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी और बाजार में पटाखों की बिक्री कोई दुकानदार न करें। पटाखों को आबादी के बाहर खुले स्थान पर ही बेचें। अग्निशमन यंत्रों के साथ-साथ बालू भरी बाल्टियां और उचित वेंटिलेशन के साथ पानी भी रखें। जांच में नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार,नगर प्रबंधक रणधीर कुमार वर्मा,कर प्रभारी महादेव यादव ,विमल कुमार शर्मा,गृह रक्षक के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...