भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम में किए गए प्रभागों के फेरबदल में नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव को भी कई शाखाओं और प्रभागों का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। सौंपी गई जिम्मेदारियों में याोजना शाखा 2, स्वास्थ्य शाखा, स्वच्छ सर्वेक्षण और ओडीएफ प्रोटोकॉल से संबंधित आवाश्यक तैयारी, एनजीटी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के निर्देशों का अनुपालन, डे एनयूएलएम संबंधी काय (रैन बसेरा सहित), राजस्व शाखा, सबके लिए आवास योजना, बंदोबस्ती संबंधी कार्य, सफाई स्थापना, ई-गर्वेनेंस, ई-म्यूनिसिपालिटी, भागलपुर स्मार्ट सिटी एप, पीआरओ, जन शिकायत, सीटी, पीटी और यूनिनल रख रखाव, ठोस कचरा प्रबंधन, एमआरएफ, बायोमिलेनेशन, कंपोस्ट पीट, डीएलएमसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा लोक स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट पदाधिकारी शशि भूषण सिंह को नगर प्रबंधक के...