देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा 12 मार्च 2025 को नगर पुस्तकालय निरीक्षण के क्रम में सुविधाओं और आवश्यकताओं के साथ पाए जाने वाले कमियों को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया था। जिसके बाद इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही नगर पुस्तकालय में अध्ययनरत बच्चों की सुविधा और आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार रूफ पर बच्चों की आवश्यकता और सुविधा के लिए डायनिंग सेड और पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही पुस्तकालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए वॉश बेसिन, ड्रैनेज सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है। वहीं नगर पुस्तकालय में अध्ययनरत बच्चों ...