बुलंदशहर, अगस्त 20 -- नगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने मोबाइल छीनने की कई घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों के पास से लूट के पांच मोबाइल, तीन चाकू और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस ने पूछताछ कर तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। मंगलवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर पुलिस की एक टीम ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में मामन रोड स्थित एक स्कूल के पास से तीन बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनवर पुत्र हाजी चमन निवासी मोहल्ला तरीनान(खुर्जा नगर), उबैद उर्फ मुन्नी पुत्र रियासत निवासी मोह...