खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर पुलिस ने रविवार की रात चलाए विशेष अभियान में अलग अलग मामले में दस लोगों को गिरफ्तार करते हुए सात लीटर देशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने इसकीजानकारी देते हुए कहा कि विशेष अभियान के दौरान किए गए कार्रवाई में दो अजमानतीय वारंटी, चार शराबी, तीन शराब कारोबारी को सात लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर नगर पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई में शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...