नैनीताल, मई 1 -- नैनीताल। नगर पालिका की कर अनुभाग की टीम ने गुरुवार को गाड़ीपड़ाव और चर्मकार फड़ क्षेत्र में दुकानों का सर्वे किया। इस दौरान कुल 49 दुकानों का सर्वे किया गया। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि पालिका की ओर से अगले तीन दिनों तक सर्वे कार्य किया जाएगा। इस दौरान पालिका की सभी 500 दुकानों का दोबारा सर्वे किया जाएगा। गुरुवार को सर्वे के दौरान पाया गया कि कई आवंटियों की ओर से दुकान किराए पर दी गई है। ऐसे लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...