चंदौली, मार्च 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के निवासियों के मकानों के गृहकर में अनावश्यक तरीके से लगाये गए स्वकर और वृद्धि किये जाने का विरोध कर रहे राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया को नगर पालिका प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया है। इस पर भागवत नारायण चौरसिया ने कड़ी आपत्ति जताते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से नोटिस देकर उन्हें कार्यालय में सुनवाई के लिए बुलाया गया। उन्होंने पालिका कार्यालय में नोटिस रिसीव कराकर कड़ी आपत्ति जताई है। भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि नगरवासियों के गृहकर में विरोध पार्टी के लेटरहेड पर किया गया था। लेकिन उन्हें व्यक्तिगत नोटिस दी गई। कहा कि गृहकर वृद्धि वापस नहीं हुई तो इसके विरुद्ध व्यापक आंदोलन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...