आगरा, अक्टूबर 6 -- शहर में घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन पालिका परिसर से नहीं निकलने की वजह से रविवार को घरों से कूड़ा एकत्र नहीं हुआ। घरों पर कूड़ा लेने के लिए जब वाहन नहीं पहुंचे तो लोग परेशान रहे। रविवार को कूड़ा एकत्र करने वाली कंपनी के ठेकेदार कुंदन ने बताया कि नगर पालिका परिसर में उनके कार्यालय में ताला पड़ा है। परिसर में स्थित स्टोर के वाहर भारी वाहन खड़े होने की वजह से कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन नहीं निकल सके। कूड़ा एकत्र करने वाले कर्मचारी वाहन नहीं निकल पाने की वजह से खाली बैठे रहे। दोपहर बाद वह वापस चले गए। नगर पालिका चेयरमेन व कूड़ा एकत्र करने वाली कंपनी के ठेकेदार के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को दोनों ही पक्ष जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। जिससे इस समस्या का समाधान हो सके। ठेकेदार कुंदन ने कहा...