बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। नगर पालिका ने 45 वर्ष पुराना ओवरहैंड टैंक जर्जर स्थिति के चलते जल्दबाजी में कदम उठाया और वाटर वर्क्स के ओवरहेड टैंक को गिरा दिया। मगर उस ओवरहैंडटैंक गिरने से धमक के चलते पाइप लाइन फट गई है और आधे शहर की सप्लाई बंद हो गई है। पाइप लाइन को अब नगर पालिका ठीक नहीं कर पा रहा है। पाइप लाइन खराब होने से हर कोई परेशान है और हाहाकार मचा हुआ है। नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। रविवार को भी नगर पालिका छठे दिन पानी की सप्लाई को संचालित नहीं कर पाया है। वहीं रविवार को शहर के वाटर वर्क्स परिसर में गिरे हुए ओवरहेड टैंक का मलबा हटाने का कार्य जारी रहा है। मलबा हटने में अभी करीब दो-चार दिन लगेंगे। वाटर वर्क्स पानी सप्लाई बंद होने से वाटर वर्क्स मार्ग, बाबूराम मार्केट, रामनाथ कालोनी, एसके कालेज के सामने का...