हरिद्वार, नवम्बर 10 -- शिवालिक नगर पालिका की ओर से आयोजित चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं और स्वच्छता कर्मियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस हमारे गौरव, संस्कृति और सामूहिक भागीदारी का प्रतीक है। इस अवसर पर बच्चों की सृजनशीलता ने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखाई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों का योगदान अमूल्य है, वे नगर की स्वच्छता व्यवस्था के वास्तविक नायक हैं। पालिका ऐसे कर्मठ सहयोगियों और प्रतिभाशाली युवाओं को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...