शामली, जुलाई 16 -- शिवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए नगर पालिका द्वारा नगरवासियों के लिए पवित्र गंगाजल वितरण की शुरुआत की गई है। गंगाजल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल एवं ईओ विनोद कुमार सोलंकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 23 जुलाई तक जारी रहेगा। चेयरमैन अरविन्द संगल व ईओ विनोद कुमार सोलंकी ने बताया कि नगर पालिका की एक पांच सदस्यीय टीम 8 जुलाई को हरिद्वार के हर की पौड़ी से विशेष रूप से गंगाजल लेकर शामली पहुंची है। यह गंगाजल उन श्रद्धालुओं के लिए है जो किसी कारणवश हरिद्वार नहीं जा सके। पालिका कार्यालय से यह गंगाजल प्रतिदिन आमजन को वितरित किया जा रहा है। ताकि वे शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। चेयरमैन अरविन्द संगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इतिह...