शामली, जुलाई 9 -- श्रावण माह के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद् शामली की टीम अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी के नेतृत्व में गंगाजल लाने के लिए हरिद्वार रवाना हुई। चेयरमैन अरविन्द संगल ने टीम को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर समस्त संकटों से मुक्ति की प्रार्थना करनी चाहिए। इस बार नगर पालिका शामली द्वारा पहली बार शिवरात्रि से पूर्व गंगाजल का वितरण नागरिकों को किया जाएगा, ताकि जो शिवभक्त हरिद्वार नहीं जा सकते, वे भी घर पर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ ले सकें। अधिशासी अधिकारी सोलंकी ने बताया कि कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। गंगाजल की उपलब्धता कांवड़ियों के लिए भी सहायक होगी, विशेषकर जब कांवड़ या जल गिरने से वे असमर्थ हो जाते हैं। इस मौके पर सफाई निरीक्षक अनिल कुमार, अवर अभियंता श्रीकांत स...