आगरा, जुलाई 22 -- जिले में ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड के लिए पालिका ने अभी तक भूमि चिन्हित नहीं की है। ऑटो, ई-रिक्शा चालक जहां चाहे वहां स्टैंड बनाकर वाहनों का संचालन शुरू कर देते हैं। वहीं ट्रांसपोर्टर भी अपने बड़े वाहनों को सड़क किनारे लगाते हैं। हालांकि यातायात पुलिस ने चौराहे-तिराहे के पचास मीटर दायरे में वाहन नहीं खड़ा करने के लिए नो पार्किंग के बोर्ड लगाए हैं, मगर वे भी बेअसर साबित हो रहे हैं। सीएम ने जिले की यातायात व्यवस्था और वाहन स्टैंडों की समीक्षा करते हुए है निर्देश दिए थे कि अवैध वाहन स्टैंडों को हटाया जाए और पालिका शहरी क्षेत्र में इनके लिए स्थान चिन्हित कर स्टैंड बनाए, लेकिन जिले में मुख्यमंत्री के आदेश का पालन होते दिखाई नहीं दे रहा है। शहर में कई स्थानों पर अवैध ऑटो, ई-रिक्शा एवं डग्गेमार वाहनों के अवैध स्टैंड है। यहां से वा...