संभल, अगस्त 6 -- नगर पालिका में तैनात एक महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा मंगलवार को एक लिपिक की स्टेशन रोड पर चप्पलों से की गई पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई है और नगर पालिका प्रशासन ने भी महिला कर्मचारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12 बजे स्टेशन रोड स्थित पिंक शौचालय के पास की है, जहाँ लिपिक अपने एक संविदा कर्मी के साथ जा रहा था। तभी नगर पालिका में कार्यरत एक महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अचानक वहां पहुंची और कथित रूप से लिपिक को धक्का देकर गिरा दिया तथा चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। घटना के पीछे विवाद का कारण महिला कर्मचारी के अवकाश के दौरान काटे गए ...