बुलंदशहर, जून 5 -- नगर पालिका क्षेत्र के 20 विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। जिसके लिए नगरपालिका की ओर से तैयारियां की जा चुकी हैं। अब राहगीरों सहित अन्य लोगों को गर्मी में पानी की सुविधा मिलने लगेगी। नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल ने बताया कि लोगों की ओर से नगर में वाटर कूलर लगवाने के लिए लगातार मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए नगर के 20 प्रमुख स्थानों पर वाटर कूलर लगवाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें कोतवाली खुर्जा नगर, पुरानी तहसील, नई तहसील, जेएएस इंटर कालेज, दयानंद स्कूल, आर्य कन्या पाठशाला, एकेपी डिग्री कालेज, जटिया अस्पताल के निकट, रोडवेज बस स्टैंड, पदम सिंह गेट, आश्रय गृह, तेलियाघाट स्थित शनि देव मंदिर के निकट आदि स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जायेंगे। जिसके बाद से लोगों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था होगी। ...