बुलंदशहर, जनवरी 2 -- शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में नगर पालिका ने एक अहम कदम उठाया है। नगर पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए 50 सफाई मित्र रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन सफाई मित्रों की तैनाती का उद्देश्य घर-घर जाकर नागरिकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने के लिए प्रेरित करना है। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार सफाई मित्र डोर-टू-डोर संपर्क कर लोगों को कचरा प्रबंधन की सही जानकारी देंगे। वे यह भी बताएंगे कि गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग करने से न केवल स्वच्छता बनी रहती है, बल्कि कचरे के निस्तारण में भी सुविधा होती है। इससे शहर में गंदगी कम होगी और सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जा सकेगा। बताया गया कि 50 सफाई मित्रों पर सालाना करीब 80 लाख रुपये का व्यय आएगा। बोर्ड बैठक में इस खर्...