रुद्रप्रयाग, फरवरी 26 -- रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र की जनता की समस्या अब घर बैठे ही हल हो रही है। जन शिकायत केंद्र में बीते दिन दर्ज हुई 6 समस्याओं का 48 घंटे में ही समाधान हो गया है। लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत का आभार जताया है। बता दें कि बीते दिन नगर पालिका कार्यालय रुद्रप्रयाग में नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष संतोष रावत के साथ ही सभासदों एवं स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में जन शिकायत केंद्र का शुभारंभ किया गया है। जन शिकायत केंद्र के 8791041698 मोबाइल नम्बर पर न केवल शिकायत बल्कि व्हाट्सऐप से फोटो भी भेजी जा रही है। पहले ही दिन यहां 6 शिकायतें दर्ज हुई थी जिनका समाधान 48 घंटे के भीतर हो गया है। इसके लिए नपा अध्यक्ष संतोष रावत स्वयं शिकायत कक्ष में मॉनीटरिंग कर रहे हैं। नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने बताया कि बीते दिन 6 शिकायतें द...