शामली, सितम्बर 24 -- नगर पालिका परिषद शामली में मंगलवार को सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से शासन के निर्देशानुसार किया गया। शिविर का शुभारंभ चेयरमैन अरविंद संगल ने फीता काटकर किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों का ईसीजी, बीपी, बीएमडी, शुगर, पीएफटी टेस्ट सहित विभिन्न जांचें की गईं तथा फिजिशियन डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बीना अग्रवाल, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अर्बन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, लिपिक लक्ष्मण सिंह, सफाई नायक प्रवीण कुमार, दीपक चंद्रस, वार्ड सभासद मोहम्मद इकबाल, आदेश कुमार, दीपक सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...