हल्द्वानी, मई 15 -- भीमताल। नगर पालिका भीमताल में अब हर बुधवार को राशन कार्ड बनाने के साथ सुधारीकरण का काम किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष सीमा टम्टा ने बताया कि नगर क्षेत्र में लोगों को राशनकार्ड संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने डीएम से पालिका कार्यालय में राशनकार्ड संबंधित शिविर लगाने की मांग की थी। प्रशासन के सहयोग से अब हर बुधवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक राशनकार्ड बनाने के साथ सुधारने का काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...