संभल, सितम्बर 30 -- नगर पालिका के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पटल पर सभासदों और बाबू के बीच मंगलवार को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों में गाली-गलौज हुई तो मौके पर कर्मचारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कर्मचारियों ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कर्मचारियों ने सभासदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पीड़ित बाबू ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के मोहल्ला दीपा सराय और खग्गू सराय निवासी सभासद मंगलवार दोपहर जन्म प्रमाण पत्र की फाइल लेकर नगर पालिका परिषद में स्थित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पटल पर लेकर पहुंचे। वहां मौजूद बाबू से सभासदों की कहासुनी हो गई। पटल पर ही दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई और नौबत मारपीट तक आ गई। शोर-सुनकर तमाम कर्मचारी भी वहां पहुंच ग...