उरई, अप्रैल 25 -- कालपी। संवाददाता नगर पालिका परिसर में श्रमिक पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रमिकों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश, श्रम विभाग जालौन और जन साहस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में श्रम विभाग के चंद्रपाल निरजन, आशीष पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं शासन के द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना, निर्माण काम...