देहरादून, नवम्बर 14 -- देवभूमि संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र देकर नगर पालिका के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को देवभूमि संयुक्त कर्मचारी महासंघ मसूरी शाखा ने ज्ञापन देकर मांग की कि नगर पालिका में वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन किए जाय, पूर्व में नियमों को ताक पर रखकर सफाई नायकों के प्रमोशन किए गये। वहीं चेतावनी दी गयी कि अगर शासनादेश के आधार पर प्रमोशन नहीं किए गये तो महासंघ व सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार को मजबूर होंगे। वहीं मांग की गयी कि नगर पालिका में 2018 में जिन मुहल्ला स्वच्छता समिति को पुराने बोर्ड ने ठेका प्रथा में डाला उनको तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाय, पालिका में आउट सोर्स पर्यावरण मित्रों का पांच सौ प्रतिदिन के हिसाब एर...