शामली, दिसम्बर 25 -- देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती बुधवार को नगर पालिका परिषद शामली में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि चेयरमैन अरविन्द संगल ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ संवेदनशील कवि भी थे। उन्हें काव्य रचनाशीलता विरासत में मिली थी। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी अपने समय के प्रख्यात कवि थे। साहित्यिक वातावरण में पले-बढ़े अटल जी की राष्ट्रभक्ति राजनीति के साथ-साथ उनके काव्य और व्यक्तित्व में भी स्पष्ट झलकती थी। ईओ विनोद कुमार सोलंकी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में देश के राष्ट्रीय राजमार्गों, हवाई अड्डों, रेलवे के बुनियादी ढांचे और टेलीकॉम क्षेत्र में ऐतिह...