शामली, अक्टूबर 29 -- कैराना। नगरपालिका कैराना द्वारा विकास कार्यों में भेदभाव, भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद शासन ने जांच का आदेश दिया है। तहसीलदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। यह टीम वर्तमान चेयरमैन के कार्यकाल में कराए गए सभी विकास कार्यों की गहन जांच करेगी। इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। नगरपालिका कैराना के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर आरोप लगते रहे हैं। पिछले दिनों भाजपा कैराना मंडल अध्यक्ष अतुल मित्तल ने शासन को शिकायत भेजी थी, जिसमें विकास कार्यों में पक्षपात, भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे। शिकायत में मांग की गई थी कि पालिका द्वारा कराए गए प्रत्येक कार्य की जांच होनी चाहिए। इस मामले पर शासन ने संज्ञान लिया और नगरपालिका की जांच के आदेश दिए। इसके बाद डीएम ने तह...