रामपुर, मई 27 -- सोमवार की सुबह नगर पालिका परिषद सभागार में पांचवे दिन भी ठेका सफाई कर्मचारियों का धरना प्रर्दशन जारी रहा और सभी समस्त कर्मचारियों ने नगर पालिका के चारो और परिक्रमा की। सफाई मजदूर संघ के जिला प्रभारी अनिलराज और संजय समर्पित ने संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ ठेका सफार्ई कर्मचारियों के बकाया वेतन और अन्य समस्याओं के निस्तारण को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को लिखित पत्र सौंपा। इस अवसर पर सचिन कुमार,सईद खान,अमित ,नवीन कुमार सोनू अनिल ,बन्टी सैन्की, कमलनाथ, राजू, मुकेश, अजय,रेनू ,संगीता, उषा, विमला, बवीता, हारून, गुफरान शहनावाज आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष विमला देवी और संचालन राकेश दुली ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...