लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- राजगढ़ वार्ड के पूर्व सभासद एवं अधिवक्ता अंशुमान माथुर ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नगर पालिका परिषद पर टैक्स वसूली में भारी अनियमितताओं और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शहर में नागरिकों से टैक्स की वसूली के दौरान नकली रसीद बुकों का प्रयोग किया जा रहा है। कई बार वसूली की गई रकम नगर पालिका के खाते में जमा नहीं होती, जबकि उसका रिकॉर्ड फर्जी रसीदों के सहारे पूर्ण दिखा दिया जाता है। अंशुमान माथुर ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन और जिम्मेदारों को इस घोटाले की जानकारी होने के बावजूद अब तक किसी भी दोषी टैक्स कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह मामला जनता के धन से जुड़ा है और प्रशासनिक स्तर पर इसे दबाने की कोशिश की जा रही है। अंशुमान माथुर ने बताया कि उनके पास अभी एक दो मामले ऐस...