उरई, नवम्बर 17 -- जालौन। नगर पालिका में ईओ की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें भूमि विवाद, बिजली व आवास योजना से संबंधित चार शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। नगर पलिका ईओ सुशील कुमार की अध्यक्षता में नगर पालिका में सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान बबलू ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। आलोक कुमार व महेश कुमार ने स्ट्रीट लाइट से संबंधित और एक अन्य ने आवास योजना से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। जिनमें बिजली और आवास योजना से संबंधित तीन शिकायतों का मौैके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को देकर उसके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश ईओ ने दिए हैं। ईओ ने बताया कि सोमवार को होने वाली जन सुनवाई में कोई भी व्यक्...