बरेली, नवम्बर 5 -- फरीदपुर। नगर पालिका चेयरमैन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में मुख्य कोषाधिकारी, एसडीएम सदर और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएएन शामिल हैं। पिछले वर्ष फरीदपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सभासद अजीम मियां ने चेयरमैन शराफत पर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की। उनका आरोप है कि अलाव के लिए 16 लाख रुपये का भुगतान किया गया। फांगिंग मशीन के लिए ठेकेदार को 70 हजार का भुगतान किया गया और बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव के बगैर तीन लाख के एसी खरीदे गए। बिजली के उपकरणों की खरीद में लाखों का घोटाला किया गया। वहीं नालों की सफाई के लिए ठेके पर 40 सफाई कर्मचारियों को लगाया ग...