रुद्रप्रयाग, सितम्बर 11 -- नगर पालिका रुद्रप्रयाग में विकास कार्यो में अनियमितता, बिना बोर्ड बैठकों में पास हुए कार्यो को संचालित करने एवं सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर कार्य करने को लेकर सभासदों का विरोध जारी है। गुरुवार को आक्रोशित पांच सदस्य जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जब तक कार्यों की जांच के लिए कमेटी गठित नहीं की गई, बोर्ड बैठकों का अनिश्चितकालीन समय के लिए बहिष्कार जारी रहेगा। गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका सभासद अंकुर खन्ना, सुरेंद्र रावत, किरन पंवार, रवीना देवी, नरेन्द्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। नाराज सभासदों ने कहा कि नगर पालिका में कई अनियमितताएं की जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना बजट पास करे, बोर्ड को विश्वास में न लेकर कार्य कराए जा रहे हैं। कहा...