हरदोई, जुलाई 2 -- हरदोई। संडीला नगर पालिका में भ्रष्टाचार एवं गंभीर अनियमितताओं को लेकर मिश्रिख सांसद अशोक रावत की शिकायतों पर नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने जांच के आदेश जारी किए हैं। नगर विकास मंत्री के निर्देश पर नगर पालिका परिषद में निर्माण कार्यों के टेंडर, कार्य आवंटन में की गई अनियमितताओं के साथ ही अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जांच होगी। सांसद का आरोप था कि नगर पालिका ने एक ब्लैकलिस्टेड फर्म को ठेका दे दिया। जब शिकायत की गई तो ब्लैकलिस्ट फर्म के संचालक ने अपनी पत्नी के नाम से नई फर्म बनाकर पुनः काम ले लिया। सांसद अशोक रावत ने बिना अनुभव के ही नई फर्म को काम देने, आउटसोर्सिंग के माध्यम से अधिक लोगों को काम पर दिखा कर फर्जी भुगतान, फर्म चयन, और कार्य आवंटन में भ्रष्ट्राचार, जलकल विभाग के एक इंजीनियर की कई वर्षों से तैनाती होने व पालि...