पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पीलीभीत। बीमार होने के बाद पेट्रोल हाथ में लेकर पगार न मिलने से आहत सफाई कर्मी और उसके परिवार के पालिका परिसर पहुंचने के मामले में वादी पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए। जांच अधिकारी नायब तहसीलदार ने नगर पालिका में अधिष्ठान लिपिक, एकाउटेंट समेत पांच को नोटिस जारी किया गया है। सभी के बयान लिए जाएंगे। बीती 11 सितंबर को वार्ड चार में सफाई कर्मी अमन पुत्र लालता प्रसाद अपनी पसत्नी सपना, भाई विक्की और पुत्र के साथ पालिका परिषद पहुंच गया था। अमन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। पत्नी सपना के मुताबिक इसका उन्होंने मेडिकल दाखिल कर दिया था। इसके बाद भी पगार रोक दी गई। नाराजगी जताने परिवार पालिका पहुंचा तो लिपिक मुंह बचा कर चुपचाप खिसक लिए। कर्मी की पत्नी सपना, बेटा और भाई विक्की के हाथ में पेट्रोल और लगाए गए आरोपों के बाद में ...