एटा, जून 12 -- नगर पालिका परिषद के सभासद गुस्से में है। आरोप है कि नगर पालिका में उनकी सुनी नहीं जा रही है। अभी तक के कार्यकाल में कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। जब कोई विकास का काम बताया जाता है तो एक दूसरे पर टाल दिया जाता है। क्षेत्र के लोग सभासदों से काम कराने के लिए कह रहे हैं। इससे काफी परेशानी हो रही है। नगर पालिका मारहरा कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। एक फिर से अधिकांश सभासद एक जुट हो गए। सभासदों का आरोप है कि नगर पालिका में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे है। नए गांव हो अथवा पुराना मारहरा। हर ओर परेशानी है। सभासद चमन कुरैशी ने बताया कि नगर पालिका में कोई सुनने वाला नहीं है। छोटे-छोटे कार्यों की नहीं सुनी जा रही है। हम सभी सभासद परेशान है। न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो पा रही है न ही आम लोगों की सुनवाई हो रही है। इसके कई बार ...