एटा, अप्रैल 8 -- कस्बा, ग्राम पंचायतों से कूड़ा एकत्रित कर कंपोजिट खाद बनाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से एमआरएफ केन्द्र बनाया गया। तीन वर्ष पूर्व बनाए गए एमआरएफ सेंटर में लगाई गई लाखों रुपये की मशीनें अनदेखी के कारण धूल फांक रही हैं। जिन गड्ढों में कंपोजिट खाद तैयार होनी थी। उनमें ग्रामवासी अपना-अपना गोबर डाल रहे हैं। इस तरह कंपोजिट खाद बनाने का मंसूबा पूरी तरह से फेल हो गया है। नगर पालिका परिषद मारहरा ने करीब तीन वर्ष पूर्व शासन की मंशानुरूप स्वच्छता अभियान में घरों से निकलने वाले कूड़े से कम्पोस्ट खाद तैयार करने का अभियान चलाया गया। पालिका ने तैयार किए गए एमआरफएफ सेंटर में मोटा पैसा सेंटर बनाने में लगाया। शासन को सेंटर में लगी मशीनों को चलवाकर मानकों को खरा उतारने में वाहवाही लूट ली। इसके बाद से पालिका ने कम्पोस्ट खाद सेंटर मेंलगी म...