पीलीभीत, अप्रैल 17 -- नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो गया। पांच दिन चले पूजन के बाद बुधवार को पूजन हवन और भगवान की शोभायात्रा के उपरांत मूर्तियों की स्थापना की गई। कन्या भोज के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। पालिका परिसर में स्थित मंदिर के जीणोद्धार होने के बाद 12 अप्रैल से प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम आरंभ हो गया था। प्रतिदिन बदल बदलकर यजमान पूजन में सम्मिलित हुए। बुधवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने परिवार के साथ पूजन किया। पंडित मणिकांत मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, राजकिशोर पांडे, सुशील पांडे, संतोष मिश्रा, रोहित मिश्रा ने मंत्रोच्चारण करके विधि विधान से पूजन किया। जयपुर से लाई गई भगवान श्रीगणेश, कार्तिकेय, पार्वतीजी, नंदी महाराज और हनुमान जी की प्रतिमा को स्...