कौशाम्बी, मई 12 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी में सोमवार को विद्युत विभाग की डिविजनल टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई की जानकारी होते ही कुछ दुकानदार दुकानों का शटर गिराकर भाग निकले। छापेमारी के दौरान दो लोगों को खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बकाएदारों से एक लाख से अधिक की वसूली की गई है। दो लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने नगर पालिका परिषद भरवारी में छापेमारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ने दो लोगों को विद्युत चोरी करते पाया। मामले में दोनो आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई। इसके अलावा टीम ने एक लाख से अधिक दो बकाएदारों के कनेक्शन काट दिया। इसके अलावा टीम ने दस उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन को कामर्शियल में बदला और दर्जनभर उपभोक्ताओं को कनेक्शन क...