कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका भरवारी के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का पीएफ कंपनी ही डकार गई। भविष्य निधि (पीएफ) डकारने वाली सेवा प्रदाता कंपनी खामोश बैठी है। जानकारी होने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की तो मामले को ईओ ने गंभीरता से लिया है। ईओ ने कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। नगर पालिका परिषद भरवारी में 395 आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को रखने के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर निकाला गया था। यह टेंडर अर्चना एसोसिएट्स गोरखपुर के नाम पर स्वीकृत हो गया। जिसके बाद नगर पालिका में ही काम कर रहे कर्मचारियों सहित कुल 395 कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद भरवारी में सेवा देने के लिए रजिस्टर्ड किया और कर्मचारी सेवा देने लगे। नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ राम सिंह ने सेवा प्रदाता कंपनी अर्चना एसोसिएट्स गोरखपुर को कर्मच...