देहरादून, नवम्बर 20 -- पालिका की बोर्ड बैठक में लाये गये 37 प्रस्तावों में से 35 प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई। दो प्रस्तावों को अगली बोर्ड बैठक के लिए रखा गया। बैठक में रोपवे संचालन की समयावधि समाप्त होने पर 11 माह आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। झूलाघर पर बड़े झूले को हटाने व छोटे झूले को संचालित करने के लिए समय समाप्त होने पर निविदा आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया। गुरुवार को पालिका सभागार में संपन्न हुई बैठक में दो प्रस्ताव को छोड़ कर सभी प्रस्ताव पास किए गये। बैठक में सभी प्रस्तावो पर गहन चर्चा की गई, जिसमें नगर पालिका टाउन हाल पार्किंग में स्थानीय लोगों को पार्किंग की सुविधा वार्षिक किराये पर दी जायेगी लेकिन उसकी संख्या सीमित रखी जाएगी।पालिका की जो दुकानें खाली हैं उनकी निविदा आमंत्रित की जाएगी। वहीं गड़ी खाना पार्किंग की पुरानी...